घुड़दौड़ प्रतियोगिता में यूपी-बिहार के 70 घोड़ों ने दिखाया जलवा, कई बाहुबलियों की प्रतिष्ठा भी रही दांव पर ..

उन्होंने विजेता शील्ड पर कब्जा जमाया. द्वितीय स्थान सैय्यद फरहान अहमद के ही घोड़े तथा सवार जय हिन्द को मिला तथा तृतीय स्थान लदमा, मोकामा निवासी बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के चाचा विवेका पहलवान के घोड़े बिहार केसरी तथा सवार शंभू ने प्राप्त कर अपने शील्ड पर कब्जा जमाया.






- शहाबुद्दीन के रिश्तेदार के घोड़े ने पाया प्रथम स्थान
- अनंत सिंह के चाचा विवेका पहलवान का घोड़ा तीसरे स्थान पर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के नियाजीपुर जय नाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विधालय के प्रांगण में महावीर पूजा समिति के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय महोत्सव में पहले दिन अन्तर्राज्जीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें राज्य स्तरीय से लगभग 70 घोड़े अपने अपने घोड़ा मालिकों के साथ शामिल हुए. रोमांचक मुकाबले में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि प्रथम स्थान दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के रिश्तेदार रानी कोठी, मोतिहारी के सैय्यद फरहान अहमद (एकता एक्सप्रेस) को मिला जिसके सवार मेधु थे. उन्होंने विजेता शील्ड पर कब्जा जमाया. द्वितीय स्थान सैय्यद फरहान अहमद के ही घोड़े तथा सवार जय हिन्द को मिला तथा तृतीय स्थान लदमा, मोकामा निवासी बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के चाचा विवेका पहलवान के घोड़े बिहार केसरी तथा सवार शंभू ने प्राप्त कर अपने शील्ड पर कब्जा जमाया.


इसके साथ-साथ नाकंद घुड़दौड़ में प्रथम स्थान यूपी के बलिया जिले के ढेकुली निवासी साधु नामक घोड़े और सवार हरेंद्र यादव, द्वितीय स्थान गाजीपुर के सेमरा निवासी घोड़े गोलू तथा तारकेश्वर पटेल जबकि तीसरा स्थान मिश्रवलिया रामएकबाल यादव के घोड़े और सवार हरेंद्र यादव को मिला. जमाया उसके साथ दो दांत के घुड़दौड़ में प्रथम स्थान सीवान निवासी अमोद प्रियदर्शी के घोड़े और सवार नितेश द्वितीय स्थान हसन बाज़ार निवासी संजय सिंह के घोड़े और सवार नवीन संकरी जबकि तृतीय स्थान यूपी के वाराणसी निवासी चरण यादव के घोड़े और सवार मकाउ को मिला. 

इस महोत्सव में आज के मुख्य अतिथि विवेका पहलवान, सुभाष राय, अजय सिंह एवं समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक रहे. आयोजन को सफल बनाने में सचिव उमाशंकर पाठक, रविशंकर पाठक, अभय शंकर पाठक,डा नवीन शंकर पाठक, मनोज पाठक (मंच संचालक), मार्कण्ड पाठक, हरेन्दर पाठक, संजय पाठक, जन्मेजय पाठक, जगी पाठक, शंभू खरवार ,धनजी पाठक, प्यारेलाल प्रसाद, परशुराम पाठक,शुरेन्द्र पाठक,भोला ओझा,कमल सिंह , अभिषेक मिश्रा, गिरिश कुमार राय,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.




Post a Comment

0 Comments