बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर जो जानकारी इकट्ठा की गई है उसके आधार पर उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है. पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.
- रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से हुई गिरफ्तारी
- पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क को कंगाल रही पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर से पुलिस ने एक हेरोइन कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से 9 ग्राम हेरोइन की खेप भी बरामद की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त के माध्यम से पुलिस हेरोइन तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश शुरु कर दी है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र के समीप से धीरज नट नमक एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से तकरीबन 9 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर जो जानकारी इकट्ठा की गई है उसके आधार पर उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है. पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.
0 Comments