फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को दिलाया गया सुरक्षा का भरोसा ..

सभी पूजा पंडालों के पास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूजा कमेटियों को भी अपने स्तर पर वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है.






- जिलेभर में असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी 
- अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पूजा पंडालों का भी किया गया निरीक्षण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दशहरा पर्व को लेकर जिलेभर में फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया. अधिकारियों ने भी विभिन्न पूजा पंडालून का निरीक्षण किया बक्सर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित मिश्रा के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष राजेश मालाकार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार तथा पुलिस बलों की उपस्थिति में इलाके में गश्त लगाई. धनसोई थाना क्षेत्र में दशहरा पर्व को लेकर नवमी की देर शाम ने थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह एवं अंचलाधिकारी सोहन राम के द्वारा थाना मोड़ से लेकर जंगलिया बाबा आश्रम, बड़ी दुर्गा मंदिर होते हुए ठाकुरबाड़ी से लगायत खरवनिया रोड में फ्लैग मार्च किया गया. इस मार्च में जिला पुलिस बल एवं ग्रामीण पुलिस ने भाग लिया. तपश्चात पुलिस वाहन से थाना क्षेत्र के  कई गांवों का भ्रमण कर सभी पूजा पंडालों का जायजा लिया गया. 

थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी ने लोगों से शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है. लोग अफवाहों से दूर रहे.

सभी पूजा पंडालों के पास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूजा कमेटियों को भी अपने स्तर पर वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है.




Post a Comment

0 Comments