वरिष्ठ पत्रकार शिवजी पाठक का निधन, शोक की लहर ..

बिहार वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बक्सर शाखा की तरफ से जिला अध्यक्ष डॉक्टर शशांक शेखर ने मुक्तिधाम पहुंचकर दिवंगत आत्मा को नमन किया और शांति की कामना की. वरिष्ठ पत्रकार के पुत्र अंबरीश पाठक ने उन्हें मुखाग्नि दी.





- 76 वर्ष की उम्र में वरिष्ठ पत्रकार का हुआ निधन
- बिहार वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने दी श्रद्धांजलि
 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : वरिष्ठ पत्रकार शिवजी पाठक का आकस्मिक निधन हो गया. 76 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद पत्रकारों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके घर तथा मुक्तिधाम में पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का तांता लग गया. बिहार वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बक्सर शाखा की तरफ से जिला अध्यक्ष डॉक्टर शशांक शेखर ने मुक्तिधाम पहुंचकर दिवंगत आत्मा को नमन किया और शांति की कामना की. वरिष्ठ पत्रकार के पुत्र अंबरीश पाठक ने उन्हें मुखाग्नि दी.

12 मई 1948 को जन्मे शिवजी पाठक जिले की पत्रकारिता के आधार स्तंभ माने जाते थे. डुमरांव राजघराने से भी उनका गहरा लगाव था. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वाले लोगों में अनिल ओझा, आलोक कुमार, सत्येंद्र यादव, पुष्पराज पांडेय, मनोज मिश्रा, अजय कुमार सिंह, कुंदन ओझा, जय मंगल पांडेय, पंकज कमल, धर्मेंद्र पाठक, अरुण विक्रांत, अमित उपाध्याय, रविन्द्र दूबे, विनोद सिंह, दिलीप ओझा, गोल्डी वर्मा, गिरीश द्विवेदी, उमेश पांडेय, रंजीत पांडेय, श्रीकांत दूबे, राजकुमार ठाकुर, रजनीकांत दूबे, सुंदर लाल, अरविंद तिवारी, अशोक कुमार सिंह, राजेश तिवारी, गिरधारी लाल अग्रवाल आदि प्रमुख रहे.




Post a Comment

0 Comments