सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई ..

कहा कि सरकारी कर्मियों के लिए सेवानिवृति का दिन बेहद खास होता है. विशेषकर, सेवा काल के दौरान अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करते हुए बेदाग सेवानिवृत्त हो जाना किसी उपलब्धि से कम नहीं है. इसी प्रकार वरिष्ठ शिक्षक अतीकुर रहमान मंगलवार को नौकरी का यादगार लम्हा समेटे सेवानिवृत्त हो गए. 






- उर्दू मध्य विद्यालय काजीपुर में विदाई सह सम्मान समारोह हुआ आयोजित  
- भावुक क्षणों के बीच स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने किया सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : उर्दू मध्य विद्यालय काजीपुर में सेवानिवृत शिक्षक के विदाई समारोह में नम आंखों से छात्रों अभिभावकों तथा सहकर्मियों ने शिक्षक अतीकुर रहमान को स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदा किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकारी कर्मियों के लिए सेवानिवृति का दिन बेहद खास होता है. विशेषकर, सेवा काल के दौरान अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करते हुए बेदाग सेवानिवृत्त हो जाना किसी उपलब्धि से कम नहीं है. इसी प्रकार वरिष्ठ शिक्षक अतीकुर रहमान मंगलवार को नौकरी का यादगार लम्हा समेटे सेवानिवृत्त हो गए. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां उन्हें अश्रुपूरित विदाई दी गई.

भावुक पलों के बीच हुई विदाई : 

समारोह में स्कूली शिक्षकों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों के साथ दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे. सभी की उपस्थिति में भावुक पलों के बीच सेवानिवृत्त शिक्षक अतीकुर रहमान को अंग वस्त्र, छाता, झोला, लेखन सामग्री व फूल-माला के साथ धार्मिक पुस्तकें समर्पित कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी एचएम मो. हमीद ने कहा कि सेवानिवृत्त अतीकुर रहमान का कार्यकाल आज की पीढ़ी के शिक्षकों के लिए एक सीख हैं. इनके नक्शे-कदम पर चलकर हम गुरू-शिष्य की परंपरा को सार्थक कर सकते हैं।.कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक इम्तेयाज अंसारी ने की. मौके पर मो. नसीर, सुशील कुमार यादव, नेसार अहमद, सहरूद्दीन खान, अफगान खान, फहमीदा खातुन, कुतबुद्दीन अली खान, राजेश कुमार प्रसाद, त्रिलोचना, एहसान आलम, आजरा तबस्सुम, सुल्ताना खातुन, शबाना खातुन आदि मौजूद रहे.




Post a Comment

0 Comments