कहा कि डिस्ट्रिक्ट का प्रयास है इस वर्ष पुरे बिहार मे प्रत्येक शहर के चिन्हित जगहो पर सभी क्लब को शुद्ध पेयजल की स्थाई व्यवस्था हेतु हर संभव मदद किया जाए. वहीं, अध्यक्ष लायन विनय कुमार ने अपने इस वर्ष के समाजिक कार्य के लक्ष्य को हर संभव पूरा करने पर बल दिया.
- मौके पर मौजूद रहे अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
- रेड क्रॉस सचिव समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी रहे मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लायंस क्लब ऑफ़ बक्सर गैगेंज के तत्वाधान में स्थानीय किला मैदान स्थित श्रीरामलीला मंच के पास अध्यक्ष लायन विनय कुमार के अगुवाई में एवं लायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 322-ई के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम की उपस्थिति में बक्सर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के करकमलो द्वारा 24*7 शुद्ध पेयजल ठंडा व सादा पानी की स्थाई पनशाला का उद्घाटन नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया गया.
उक्त अवसर लायन सुरेश संगम ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट का प्रयास है इस वर्ष पुरे बिहार मे प्रत्येक शहर के चिन्हित जगहो पर सभी क्लब को शुद्ध पेयजल की स्थाई व्यवस्था हेतु हर संभव मदद किया जाए. वहीं, अध्यक्ष लायन विनय कुमार ने अपने इस वर्ष के समाजिक कार्य के लक्ष्य को हर संभव पूरा करने पर बल दिया.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने लायंस क्लब के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आगे कहा बक्सर गैगेज प्रशासन के साथ सदैव सहयोग कर जन समस्याओ पर कार्य हेतु अग्रसर रहता है. सदर पुलिस पदधीकारी धीरज कुमार ने ऐसे कार्य की सराहना की.
उक्त अवसर पर श्री रामलीला समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा, रेड क्रॉस सचिव डॉ श्रवण तिवारी, लायंस सचिव ऋषि निर्मल, उद्यमी संघ के जिला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह, अभिषेक जायसवाल, बुलबुल जी, लायन दिनेश जायसवाल, स्टेट कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, प्रदीप कुमार जायसवाल, मोहम्मद जमील, बक्सर सदर कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, मनोज कुमार, अतुल मल्होत्रा, लायन बृज किशोर सिंह, आशीष कुमार गुप्ता, शांति समिति के सदस्य एजाज अहमद, हामिद रज़ा, मंटू सिंह, संजय सिह राजनेता, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, यातायात निरीक्षक अंगद सिंह, अमित केजरीवाल, सुधीर सर्राफ इत्यादि लोग मौजूस थे.
0 Comments