आज और कल के लिए नगर में नई ट्रैफिक व्यवस्था : सुबह 10 बजे से लागू ..

ई-रिक्शा का परिचालन संध्या 04 बजे तक ही किया जाएगा. गोलंबर से बाइपास सिंडिकेट होते हुए ज्योति चौक के रास्ते अंबेडकर चौक रेलवे स्टेशन तक जाएंगे तथा इसी रूट से वापसी करेंगे. 







- नगर में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
- नगर से दूर ही रोक जाएंगे सभी प्रकार के माल वाहक वाहन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नवरात्रि एवं विजयदशमी के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था के बेहतर अनुपालन के लिए दिनांक 22 अक्टूबर 2023 से दिनांक 24 अक्टूबर 2023 तक सुबह 10:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक बक्सर नगर में भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया जो ट्रैफिक रूट चार्ट बनाया गया है उसके मुताबिक दानी कुटिया के पास सभी प्रकार के बड़े वाहन (ट्रक, ट्राली अन्य मालवाहक वाहन इत्यादि) रुकेंगे और शहर के तरफ उनका परिचालन बंद रहेगा.


मठिया मोड़ से चरित्रवन होते हुए नाथ बाबा मंदिर तक मोटरसाइकिल छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा. 

ज्योति चौक से थाना चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

ज्योति चौक से खलासी मोहल्ला की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

मॉडल थाना चौक से रामरेखा घाट की ओर एवं थाना चौक से माखनभोग की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

गोलंबर से बाइपास होते हुए सिंडिकेट, ज्योति चौक, अंबेडकर चौक एवं रेलवे स्टेशन आदि की ओर बड़े वाहन ट्रक एवं अन्य (मालवाहक वाहन) का परिचालन बंद रहेगा. सारीमपुर पुल से मठिया मोहल्ला होते हुए शहर की ओर सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा सिंडिकेट से शहर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

ई-रिक्शा का परिचालन संध्या 04 बजे तक ही किया जाएगा. 
गोलंबर से बाइपास सिंडिकेट होते हुए ज्योति चौक के रास्ते अंबेडकर चौक रेलवे स्टेशन तक जाएंगे तथा इसी रूट से वापसी करेंगे. ठोरा पुल से सदर अस्पताल होते हुए मठिया मोड़ तथा मठिया मोड़ से नाथ बाबा पुल से नहर वाले रास्ते से ज्योति चौक तक. इसके अतिरिक्त सभी रूटों पर ई रिक्शा का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा.

विशेष :  सभी प्रकार के आपातकालीन वाहन यथा एम्बुलेंस, सरकारी वाहन तथा शव वाहन आदि परिचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.

पार्किंग हेतु चिन्हित स्थलों में बाजार समिति, इटाढ़ी गुमटी स्थित रेलवे मैदान, दानी कुटिया गोलंबर से एनएच के किनारे शामिल है.




Post a Comment

0 Comments