रांची हाई कोर्ट के न्यायाधीश ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान, ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण का लिया जायजा ..

जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया. आमजनों से अपील किया कि मंदिर परिसर अंतर्गत एवं उसके आस पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु अपना सहयोग दें.






- बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे थे रांची हाई कोर्ट के न्यायाधीश
- जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रांची हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ० एस०एन० पाठक जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव कुमार पंकज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आफाक अख्तर अंसारी एवं स्वच्छता ग्राही स्वच्छता अभियान के तहत ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर परिसर एवं तालाब की साफ सफाई हेतु श्रमदान कार्यक्रम में शामिल हुए.

न्यायाधीश ने ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में हो रहे जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया. आमजनों से अपील किया कि मंदिर परिसर अंतर्गत एवं उसके आस पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु अपना सहयोग दें.

श्रमदान कार्यक्रम में नगर पंचायत ब्रह्मपुर एवं प्रखंड ब्रह्मपुर के स्वच्छता ग्राही एवं जन प्रतिनिधियो ने भाग लिया.






Post a Comment

0 Comments