वीडियो : जीवित्पुत्रिका व्रत पर असमंजस को विद्वानों ने किया खत्म, निर्धारित हुई तिथि ..

मूर्धन्य विद्वानों की बैठक आगामी जीवित्पुत्रिका व्रत पर बने असमंजस को समाप्त करने के लिए की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि व्रत कथा पुराण संहिता एवं व्रत निर्णय के अनुसार दिनांक 7 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को ही जीवित्पुत्रिका व्रत उत्तम है.







- सात अक्टूबर को व्रत करना हर दृष्टिकोण से उत्तम
- आठ अक्टूबर को दिन में 11 बजे तक किया जाएगा पारण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रामरेखा घाट के समीप स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर में बक्सर के मूर्धन्य विद्वानों की बैठक आगामी जीवित्पुत्रिका व्रत पर बने असमंजस को समाप्त करने के लिए की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि व्रत कथा पुराण संहिता एवं व्रत निर्णय के अनुसार दिनांक 7 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को ही जीवित्पुत्रिका व्रत उत्तम है. व्रत उपवास एवं पारण का मुहूर्त  में अंकित मुहूर्त के अनुसार सर्वाधिक उत्तम है. अतः 7 अक्टूबर को ही व्रत होगा. पारण दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को दिन में 11:00 बजे तक होगा. 

बैठक में डॉ नारायण उपाध्याय, डॉ छविनाथ त्रिपाठी, कृष्णानंद शास्त्री पौराणिक जी महाराज, पंडित संजय त्रिपाठी, जगतगुरु बिहारी बाबा, पंडित नरोत्तम द्विवेदी, पंडित धनजी चतुर्वेदी, पंडित विनय चतुर्वेदी, पंडित मुन्ना जी चौबे, पंडित गणेश, ओझा, पंडित अजय पांडेय, पंडित अभिनंदन द्विवेदी, पंडित धीरेंद्र त्रिपाठी, वैदिक पंडित सुरेश ओझा आदि विद्वत जन उपस्थित थे.

विद्वानों की व्याख्या वीडियो में देखें : 







Post a Comment

0 Comments