नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए दो महीने तक महाभियान चलाकर युवा मतदातों का नाम जोड़ने के साथ ही सेक्स रेशियो को भी अपडेट किया जाएगा. वर्तमान में निर्वाचन सूची में एक हजार पुरुषों पर महिला मतदातों की संख्या 900 है. जबकि जनगणना में यह संख्या 922 है.
- 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद
- जिला पदाधिकारी ने जारी की तमाम जानकारियां
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने समाहरणालय सभागार में राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की, इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओ की संख्या 12 लाख 85 हजार 717 है, जिसमे ट्रांस जेंडर मतदाताओ की कुल संख्या 10 है. नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए दो महीने तक महाभियान चलाकर युवा मतदातों का नाम जोड़ने के साथ ही सेक्स रेशियो को भी अपडेट किया जाएगा. वर्तमान में निर्वाचन सूची में एक हजार पुरुषों पर महिला मतदातों की संख्या 900 है. जबकि जनगणना में यह संख्या 922 है.
मतदाताओ की कुल संख्या इस प्रकार है :
जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार जिले के 199 ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदातोंओ की संख्या 1 लाख 80 हजार 754 है. जबकि महिला मतदाताओ की संख्या 1 लाख 60 हजार 569 ट्रांस जेंडर की संख्या एक है.
200 बक्सर विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदातों की संख्या 1 लाख 53 हजार 365 है. जबकि महिला मतदाताओ की संख्या 1 लाख 38 हजार 471 है. ट्रांस जेंडर मतदाताओ की संख्या 5 है.
201 डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओ की संख्या 1 लाख 69 हजार 216 है. जबकि महिला मतदातोंओ की संख्या 1 लाख 52 हजार 259 है. वहीं, इस विधानसभा क्षेत्र में ट्रांस जेंडर मतदाताओं की संख्या 4 है.
202 राजपुर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओ की संख्या 1 लाख 73 हजार 215 है, जबकि महिला मतदाताओ की संख्या 1 लाख 57 हजार 858 वही ट्रांस जेंडर की संख्या शून्य है.
एक हजार पुरुष पर महिला मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है :
बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में औसत एक हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 900 है. 199 ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 888.33, वहीं, 200 बक्सर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 902.89 है. जबकि 201 डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में एक हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओ की संख्या 899.79, वही 202 राजपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक एक हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओ की संख्या 911.34 है.
इस प्रकार है मतदान केंद्रों की संख्या :
ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र की संख्या 346, बक्सर विधानसभा क्षेत्र में, 295, डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में 335 जबकि राजपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 347 है.
गौरतलब है कि अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में वीवीपैट एवं ईवीएम मशीनों की संख्या औसत से अधिक है. और जिला प्रशासन पूरी तरह से केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारी पूरी कर चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियों से बूथ एजेंट की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की जिलाधिकारी ने अपील की है.
वीडियो :
0 Comments