जिले में खुला पहला यातायात थाना, गृह मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने किया उद्घाटन ..

कहा कि, बक्सर एक धार्मिक नगरी है और प्रत्येक दिन कुछ न कुछ धर्मिक आयोजन होते रहता है, जिससे ट्राफिक की व्यवस्था चरमरा जाती थी. अब दक्ष ट्रैफिक कर्मियों के द्वारा इसे सुचारु रूप से चलाया जाएगा तो पूरे जिले के लोगो को सहूलियत मिलेगी. 







- जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से मजबूत करने के लिए यातायात थाना का किया गया उद्घाटन 
- थाने में 01 डीएसपी, 01 निरीक्षक, 08 अवर निरीक्षक, 30 हवलदार, 04 चालक सिपाही,120 पुलिसकर्मी एवं 01 आशुलिपिक सहायक अवर निरीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दीपावली एवं छठ पूजा से पहले  गृह मंत्रालय ने जिले को पहले   यातायात थाने की सौगात दी. जिला मुख्यालय के गोला रोड में स्थित इस थाने का उद्घाटन एसपी मनीष कुमार एवं रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी  ने फीता काटकर किया. इस थाने की स्थापना के बाद स्थानीय लोगो में भी काफी उत्साह है.


बक्सर एक धार्मिक नगरी है साल के प्रत्येक महीने में कोई न कोई धार्मिक आयोजन होते रहता है. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है. यातायात थाने के स्थापित हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस थाने में 01 डीएसपी, 01 निरीक्षक, 08 अवर निरीक्षक, 30 हवलदार , 04 चालक सिपाही,120 पुलिसकर्मी एवं 01 आशु सहायक अवर निरीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

स्थानीय लोगों में काफी उत्साह

यातायात थाना खुलने पर रेड क्रोस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने बक्सर एसपी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, बक्सर एक धार्मिक नगरी है और प्रत्येक दिन कुछ न कुछ धर्मिक आयोजन होते रहता है, जिससे ट्राफिक की व्यवस्था चरमरा जाती थी. अब दक्ष ट्रैफिक कर्मियों के द्वारा इसे सुचारु रूप से चलाया जाएगा तो पूरे जिले के लोगो को सहूलियत मिलेगी. 

ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करते दिखे लोग :

यातायात थाने की उद्घाटन के साथ ही, अब तक शहर में बिना हेलमेट और लाइसेंस के सड़को पर बाइक से स्टंट करने वाले युवाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पहले ही दिन सड़को पर अधिकांश लोग खुद से ही नियमों का पालन करते दिखाई दिए. उद्घाटन के मौके पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, अंगद सिंह, रेडक्रास सचिव डॉ श्रवण तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता, हामिद रजा खान, एजाज अहमद, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय, डॉ आशुतोष सिंह, नप सभापति प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी समेत अनेक लोग मौजूद रहे.

कहते हैं एसपी
इस नए थाने की उद्घाटन के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, सामने दीपावली और छठ पूजा समेत कई त्योहार हैं. यातायात थाने के खुल जाने से यातायात को सुचारू रूप से चलाने में काफी सहूलियत होगी. हमारी शुभकामना है कि सभी लोग ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें.
मनीष कुमार
एसपी, बक्सर
वीडियो : 





Post a Comment

0 Comments