फ्री मेडिकल कैंप में सैकड़ों मरीजों की हुई जांच ..

अपने-अपने विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने आने वाले सभी मरीजों का इलाज किया एवं गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को आगे जिला हॉस्पिटल में जाकर दिखाने की सलाह दी गई.






- विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं
- आगे भी इसी तरह का फ्री कैम्प कराने का दिया गया आश्वासन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव असोसिएशन समस्तीपुर के द्वारा दुर्गा मंदिर प्रांगण, महादेव चौक कोरबद्धा, समस्तीपुर (बिहार) में फ्री मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन अरुण कुमार व डॉ मनोज सिंह के नेतृत्व में किया गया, ग्रामीण क्षेत्रों से तकरीबन 400 लोगों ने इस मेडिकल कैम्प में आकर अपने स्वाथ्य की जांच कराकर इसका लाभ उठाया. इस मेडिकल कैम्प में ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच हुई साथ ही दवाएं भी दी गई. कार्यक्रम में नैनीताल के असिस्टेंट कलेक्टर राहुल आनंद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. 

अपने-अपने विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने आने वाले सभी मरीजों का इलाज किया एवं गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को आगे जिला हॉस्पिटल में जाकर दिखाने की सलाह दी गई. इस मेडिकल कैम्प में सेवा देने वाले में  चिकित्सकों में डॉ आर एन सिंह, डॉ एम के सिंह, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ कमलेश सर, शम्भू जी, सुनील सुमन, ज्ञान प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, डॉ अरविंद कुमार शामिल रहे.

कार्यक्रम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पटना गांधी मैदान ब्रांच के चीफ मैनेजर अरुण कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. उन्होंने आगे भी इस तरह का कैम्प कराने का आश्वासन दिया. इस मेडिकल कैम्प को सफल बनाने में सलाहकार कमिटी के डॉ एस मधुप, (चीफ़ कन्वेनर), एस एन सिन्हा (उपाधक्ष) डॉ अरुण शांतनु  (सचिव), अजय कुमार सिंह, चंद्रमोहन कुशवाहा, अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग बिहार का विशेष योगदान रहा. 






Post a Comment

0 Comments