गोपाष्टमी पर विधि-विधान से गौमाता की पूजा, मारवाड़ी महिला समिति ने दिया चारे का दान ..

गोपाष्टमी पर्व को लेकर आदर्श गौशाला में गायों की पूजा की गई. इससे पूर्व गौशाला को पुरी तरह से धुलवाया गया. गायों को नहलाने के बाद नया वस्त्र दिया गया.







- नगर के आदर्श गौशाला में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- गौशाला को धुलवाकर गौ माताओं को दिए गए नए वस्त्र

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गोपाष्टमी पर्व के मौके पर पर सोमवार को स्टेशन रोड स्थित आदर्श गौशाला में गौ माताओं की श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा गायों के लिए चारा दान किया गया.

गोपाष्टमी पर्व को लेकर आदर्श गौशाला में गायों की पूजा की गई. इससे पूर्व गौशाला को पुरी तरह से धुलवाया गया. गायों को नहलाने के बाद नया वस्त्र दिया गया.

आदर्श गौशाला के रोहतास गोयल, सचिव अनिल मानसिंहका  राम सुरेश मिश्रा, अगम पांडेय श्रीकृष्ण चौबे के द्वारा गोपाष्टमी के उपलक्ष में पूजा अर्चना की गई.

इस दौरान मारवाड़ी महिला समिति बक्सर शाखा द्वारा अनिल मानसिंहका की उपस्थिति में आदर्श गौशाला बक्सर को 10 बोरा खली, पांच बोरा  चोकर,  10 किलो गुड़ गायों को खिलाने के लिए दिया गया.

रोहतास गोयल ने कहा कि गौ सेवा बड़ी सेवा है. नगरवासियों को गौशाला में रह रही गायों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए. गौशाला की गायों के लिए चारा आदि का दान करना चाहिए. 

मौके पर मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष सरिता गोयल, रुना गोयल, निर्मला मानसिंहका, लक्ष्मी देवी अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.






Post a Comment

0 Comments