एग्जीक्यूटिव सदस्यों के चयन पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाहबाज अख़्तर ने कार्यकारणी समिति का विस्तार करते हुए आम सदस्यों की समिति एवं तकनीति एवं गैर तकनीकी अधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया.
- बक्सर ज़िला एथलेटिक्स संघ का चुनाव सम्पन्न
- दो और तीन दिसंबर को जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का होगा आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ के आदेशानुसार बक्सर ज़िला एथलेटिक्स संघ की वार्षिक आम सभा बैठक में राज्य संघ द्वारा भेजे गए आब्जर्वर डॉ अमीरुल हक़ एवं रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अधिवक्ता राम नारायण की निगरानी में जिला कार्यकारणी समिति का चुनाव कराया गया.
जिसमे एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर में अध्यक्ष पद हेतु शाहबाज अख्तर निर्विरोध चुने गए. वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला देवी, उपाध्यक्ष के पांच पद हेतु कामरान खान, अधिवक्ता सरफराज सैफी, हेमेंद्र राय, पृथ्वी राज, विश्वा यादव, ज़िला सचिव पद हेतु पूर्व जिला सचिव मो. हारुन अंसारी की जगह मो. हलीम चुने गए.
सीनियर जॉइंट सेक्रेटरी श्री विनय कुमार, जॉइन सचिव के पांच पद के लिए कुमार रवि रंजन, चंदन कुमार साहनी, पूजा कुमारी, विशाल राठौड़, श्री मो.वकार कुरैशी एवं कोषाध्यक्ष के पद हेतु सागर कुमार शर्मा तथा एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर के एक मात्र पद पर अनिकेत राय का निर्वाचन मतदान से किया गया.
एग्जीक्यूटिव सदस्यों के चयन पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाहबाज अख़्तर ने कार्यकारणी समिति का विस्तार करते हुए आम सदस्यों की समिति एवं तकनीति एवं गैर तकनीकी अधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया, जिसमें संरक्षक के रूप में श्री आर.राघवन, सभापति के रूप में राजा मिश्रा, उपसभापति के रूप में मुन्ना उपाध्याय मुख्य तकनीकी निर्देशक हारुन अंसारी तथा तकनीकी ऑफिसियल (ट्रैक इवेंट) में विभिन्न प्रखंडों के सचिव को नियुक्त किया गया.
उक्त मौके पर ज़िला हॉकी संघ एवं जिला ओलिंपिक संघ सचिव सलमान खान, मुख्य अतिथि डॉ सतेंद्र ओझा, राजेश शर्मा, अनिल उपाध्याय, आकर्षण शाह आदि उपस्थित थे.
खेल को मिलेगी नई दिशा - शाहबाज़ अख्तर :
ज़िला अध्यक्ष शाहबाज अख़्तर ने बताया कि बक्सर ज़िले में चुनाव के माध्यम से समिति का गठन से खेल कार्यो में नई दिशा मिलेगी और सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारियों के साथ करेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 2 एवं 3 दिसंबर को ज़िला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और कार्यो को सम्पन्न करने का प्रण लिया है.
0 Comments