कहा कि राजकुमार सिंह जी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी. आज उनके निधन से न सिर्फ पाहवा बेंच के सदस्य बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के कई लोग दुखी हैं.
- पाहवा के सदस्य थे राजकुमार सिंह
- शोक सभा में मौजूद रहे पाहवा बेंच के सभी सदस्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पाहवा बेंच के सदस्य समाजसेवी रामकुमार सिंह का आकस्मिक निधन हो जाने पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता पाहवा बेंच के अध्यक्ष राजर्षि राय ने की.
शोकसभा में मौजूद लोगों ने कहा कि राजकुमार सिंह जी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी. आज उनके निधन से न सिर्फ पाहवा बेंच के सदस्य बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के कई लोग दुखी हैं.
शोक सभा में कामेश्वर पांडेय, धन्नू लाल प्रेमातुर रामप्रसन्न द्विवेदी, डॉ शशांक शेखर, कृष्ण चौबे, बजरंगी मिश्रा, संजय त्रिपाठी, प्रभु नारायण मंडल, धनजी पांडेय, अमरनाथ ओझा, सुधीर चौबे, राजा रमन पांडेय, जगदीश मिश्र, वीरेंद्र पांडेय, डॉ श्रवण तिवारी, शिवाकांत मिश्रा, गुप्तेश्वर चौबे, अरविंद देवता पांडेय आदि मौजूद रहे.
0 Comments