पंचमुखी हनुमान मंदिर में शुरु हुई श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ .

कथा में श्रीमद् भागवत की महिमा मंडन करते हुए त्यागी जी महाराज ने गोकर्ण  एवं धुंधकारी की कथा सुनाई. साथ ही भागवत को विभक्ति करते हुए भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग पर कथा सुनने वालों का ध्यान आकृष्ट कराया गया.






- समाहरणालय रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर में शुरू हुई कथा
- जलभरी यात्रा में शामिल हुए चौसा नप चेयरमैन व पूर्व जिला परिषद सदस्य

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की अक्षय नवमी को बक्सर समाहरणालय के समीप स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में विगत 12 वर्षों से चले आ रहे श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के आयोजन में प्रथम दिन जल कलश यात्रा मंदिर से रामरेखा घाट तक तथा पुनः वापसी मंदिर तक जिसमे सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार यादव पूर्व जिला पार्षद (अधिवक्ता) को पुजारी त्यागी जी महाराज द्वारा पगडी और माला देकर सम्मानित किया गया. डॉ मनोज भी जल भरी यात्रा में शामिल हुए. 

इस दौरान प्रवचन कथा की भी शुरुआत की गई. कथा में श्रीमद् भागवत की महिमा मंडन करते हुए त्यागी जी महाराज ने गोकर्ण  एवं धुंधकारी की कथा सुनाई. साथ ही भागवत को विभक्ति करते हुए भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग पर कथा सुनने वालों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. साथ ही भागवत को चतुरस्तंभ बताया गया. त्यागी जी महाराज के मुखारबिंद कथा के गुणगान के दरम्यान श्रोता समाज भाव विभोर हो रहे थे. 

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद श्रीमती किरण देवी, इंजीनियर नितेश कुमार उपाध्याय, आकाश प्रधान, संजय सिंह, कसेसर सिंह, रामानंद सिंह, गोरन दूबे, चुनमुन तिवारी, पुष्पेंद्र तिवारी, अश्विनी वर्मा आदि लोगों का योगदान सराहनीय है.






Post a Comment

0 Comments