ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बक्सर की सृष्टि ने जीता स्वर्ण पदक, बढ़ाया जिले का मान ..

ताइक्वांडो प्रतियोगिता बेगूसराय के विष्णुपुर में एमआरजेडी कॉलेज में आयोजित हुई थी. आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे जिले के आयु वर्ग 19 और 59 किलोग्राम वजन में सृष्टि कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. 







- बेगूसराय में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
- राज्य के 27 जिलों से 600 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सूबे के बेगूसराय में बालिका अंडर 14/17/19 ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 नवंबर से से 28 नवंबर तक किया गया. ताइक्वांडो प्रतियोगिता बेगूसराय के विष्णुपुर में एमआरजेडी कॉलेज में आयोजित हुई थी. आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे जिले के आयु वर्ग 19 और 59 किलोग्राम वजन में सृष्टि कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. 

ताइक्वांडो खेल के सचिव संजय सिंह एवं कोच शैलेश सिंह ने बताया कि राज्यस्तरीय बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर, बेगूसराय में किया गया था, जिसमे सूबे के 27 जिले से 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता अंडर 14/17/19 आयु वर्ग के प्रतिभागियों के बीच कराई गई. प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन दोनों मिलकर  आर्थिक एवं मानसिक रुप से प्रोत्साहित किया.






Post a Comment

0 Comments