बक्सर में तीन दिवसीय वुशू प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ ..

नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर ने सम्मानित सभी अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 एवं जिला वुशू संघ अध्यक्ष आदि मौजूद थे.

 







- नगर भवन में किया गया है आयोजन
- जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने किया उद्घाटन


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :    कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में एवं जिला प्रशासन बक्सर के द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय वुशु (बालिका) अंडर 17/19 खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन दिनांक 07.11.2023 से दिनांक 09.11.2023 तक नगर भवन बक्सर में निर्धारित किया गया है. जिसका शुभारंभ डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा नगर भवन में दीप प्रज्जवलित कर किया गया.


डीएम के द्वारा वहाँ उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए शुभकामना दी गई एवं बक्सर जिलें के राष्ट्रीय/अर्न्तराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा सभी खिलाड़ियों, टीम प्रभारी एवं टीम प्रबंधक को संबोधित किया गया.

सर्वप्रथम दोनों ग्रुप के सभी खिलाड़ियों का तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा वनज लिया गया. तत्पश्चात नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर ने सम्मानित सभी अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 एवं जिला वुशू संघ अध्यक्ष आदि मौजूद थे.

प्रतियोगिता के सफल संचालन आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री अशोक कुमार, श्री अभिषेक कुमार सिंह, संजय कुमार, जितेन्द्र मिश्र, सत्येन्द्र कुमार सिंह, वशिष्ठ प्रसाद, शमा परवीन, उर्मिला कुमारी, अंजु कुमारी, नितीश कुमार, मदन राम, कार्यपालक सहायक चंदन कुमार, कार्यालय लिपिक रोहित कुमार, एकलव्य प्रशिक्षक इत्यादि प्रमुख रहे.




Post a Comment

0 Comments