142 सांसदों को सस्पेंड करने के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन ..

कहा कि देश देख रहा है कि देश में हो क्या रहा है? 2014 से देश में जब से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है तभी से लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. आजादी के बाद पहली बार इतने सांसदों को सस्पेंड किया गया है.







- कवलदह पार्क से पुलिस चौकी तक निकाला गया विरोध मार्च
- केंद्र की सरकार को बताया जन विरोधी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : संसद के दोनों सदनों से कुल 142 सांसदों को निलंबित करने पर एनएसयूआई द्वारा जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. बक्सर में कवलदह पार्क से लेकर पुलिस चौकी तक विरोध मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व युवा नेता ईशान त्रिवेदी कर रहे थे. इस दौरान सैकड़ों एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

एनएसयूआई नेता ईशान त्रिवेदी ने कहा कि देश देख रहा है कि देश में हो क्या रहा है? 2014 से देश में जब से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है तभी से लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. आजादी के बाद पहली बार इतने सांसदों को सस्पेंड किया गया है. जो देश का दुर्भाग्य है. आज विरोध प्रदर्शन के जरिए केंद्र सरकार की नाकामी को जनता के सामने ला रहे हैं.








Post a Comment

0 Comments