खेतों में पराली जलाने वाले 93 किसानों का पंजीकरण रद्द ..

किसानों का केवल पंजीकरण ब्लॉक ही नहीं किया जा रहा है, बल्कि उनके उपर आइपीसी के धारा 133 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. खेत में पड़े धान के अवशेष को जलाने वाले किसानों को किसी प्रकार का सरकारी लाभ भविष्य में नहीं मिलेगा.






- भविष्य में मिलने वाली सरकारी योजनाओं के लाभ से होंगे वंचित
- प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : खेतों में पराली जलाना जिले के कई किसानों को काफी महंगा पड़ गया. पराली जलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग ने जिले के 93 किसानों का पंजीकरण रद कर दिया है. इन किसानों को सरकारी योजनाओं का मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया गया है. 

यह जानकारी देते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेखर किशोर ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी किसान धान का पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैसे किसानों का केवल पंजीकरण ब्लॉक ही नहीं किया जा रहा है, बल्कि उनके उपर आइपीसी के धारा 133 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. खेत में पड़े धान के अवशेष को जलाने वाले किसानों को किसी प्रकार का सरकारी लाभ भविष्य में नहीं मिलेगा.






Post a Comment

0 Comments