जगतगुरु आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज अपनी जन्मभूमि पर राम कथा कह रहे हैं. भगवान श्री राम की शिक्षस्थली रह चुके बक्सर जिला मुख्यालय के सती घाट पर लाल बाबा आश्रम में गंगा किनारे वह आगामी 6 जनवरी तक राम कथा कहेंगे.
- बिहार के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज
- मंच पर मौजूद रहे बक्सर के व्यवसाय व राजनीतिक शख्सियत
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार पुलिस के सबसे बड़े पद डीजीपी को सुशोभित कर चुके तथा वर्तमान में कथावाचक जगतगुरु आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज अपनी जन्मभूमि पर राम कथा कह रहे हैं. भगवान श्री राम की शिक्षस्थली रह चुके बक्सर जिला मुख्यालय के सती घाट पर लाल बाबा आश्रम में गंगा किनारे वह आगामी 6 जनवरी तक राम कथा कहेंगे. शुक्रवार को बक्सर नगर में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई इसके बाद सती घाट पर व्यास पीठ पूजन के साथ राम कथा का शुभारंभ हो गया. व्यास पीठ पूजन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल त्रिवेदी, व्यवसायी सह भाजपा नेता प्रदीप राय, जिला परिषद सदस्य बंटी शाही, जदयू नेता संजय सिंह, समेत कई लोग मौजूद रहे. व्यास पीठ का विधिवत पूजन कर आरती उतारी गई तत्पश्चात कथा प्रारंभ हुई.
इसके पूर्व कलश यात्रा शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे सतीघाट से निकली जो कि मुनीब चौक, जमुना चौक, ठठेरी बाजार, मॉडल थाना चौक होते हुए पुनः सती घाट पर पहुंची. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पुरुष और महिलाएं रामधुन पर झूमते-नाचते चल रहे थे.
कथा के बारे में जानकारी देते हुए लाल बाबा आश्रम के महंत पंडित सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि कथा 29 दिसम्बर शुक्रवार से शुरु होकर आगामी 6 जनवरी तक चलेगी. कथा दिन के एक बजे से संध्या पांच बजे तक चलेगी. कथा के अंतिम दिन अखंड हरीकीर्तन और भव्य भंडारे के साथ इसका समापन होगा.
0 Comments