डिजनी लैण्ड मेला का भव्य उ‌द्घाटन, पूर्व परिवहन मंत्री ने की ड्रैगन झूले की सवारी ..

शहरवासी पहली बार डिजनीलैण्ड मेला में विशालकाय लंदन ब्रिज गेट पर रैम्प वाक करते हुए मेला में प्रवेश करेंगें. इस मेले में आम जनता के स्वस्थ मनोरंजन के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के झूले लगाए गये हैं.







- लगाए गए देशी-विदेशी बीस यूरोपियन झूले
- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर भवन के पीछे प्रतिष्ठित "आरंभ डिजनी लैण्ड मेला" का शुभ उ‌द्घाटन दिनांक रविवार को अपराह्न 3.00 बजे संपन्न हुआ. इस शानदार मेले का भव्य उ‌द्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं बिहार राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष संतोष कुमार निराला के कर हाथों किया गया. इस मौके पर अविनाश दूबे, बबन सिंह, बबली दूबे, कृष्णा नंद सिंह उर्फ छोटे सिंह, शशि गुप्ता रामजी सिंह, मिक्की पांडेय, सुप्रभात गुप्ता उर्फ बिट्टू, नर्मदा पांडेय जितेश पांडेय समेत नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. 

आयोजक विक्की पाण्डेय ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर बक्सर शहरवासी पहली बार डिजनीलैण्ड मेला में विशालकाय लंदन ब्रिज गेट पर रैम्प वाक करते हुए मेला में प्रवेश करेंगें. इस मेले में आम जनता के स्वस्थ मनोरंजन के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के झूले लगाए गये हैं. जिनमें देशी-विदेशी बीस यूरोपियन झूले हैं. टोरा-टोरा, ब्रेक डांस, ज्वाईट व्हील, सेलेम्बो, मेरी कोलम्बस, ऑक्टोपस, ड्रेगन ट्रेन, ऐरोप्लेन, मिनी ट्रेन, धुम बाईक, मिक्की माउस, वॉल वंशी, 3D किड्स राईड इत्यादि हैं.

प्रकाश पाण्डेय एवं अभिषेक सिंह ने बताया कि बक्सर में नववर्ष के अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए खासतौर पर वाटर वोटिंग लाया गया है. इसके साथ-साथ भारत के कोने- कोने से आए हैण्डलुम हैण्डीक्राफ्ट, ज्वेलरी, खिलौने, राजस्थानी कंगन, परिधान एवं अचार, मुम्बई के फैन्सी चप्पल, जूते, पर्स, बैग, एवं अन्य बहुत सारे घरेलु जरूरतों का सामान एक ही साथ उपलब्ध होगें साथ ही इस मेले में मनोरंजन, खरीदारी के अलावे खान-पान की विशेष व्यवस्था भारतीय व्यंजन एवं चाईनीज फास्ट फुड के साथ भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकाने, कोल्ड ड्रिंक, आईस्क्रीम, पेस्ट्रीज, पिज्जा इत्यादि मौजूद हैं. यह मेला रोजाना 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा.








Post a Comment

0 Comments