हाई कोर्ट के जज ने जरूरतमंदों के बीच किया वस्त्र वितरण ..

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, बक्सर अरुण कुमार झा एवं अवर न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवेश कुमार द्वारा चिह्नित लोगों में कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जरूरत मंद व दिव्यांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल व वस्त्रों का वितरण किया गया. 







- विधिक सेवा प्राधिकार सदन में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव समेत तमाम न्यायिक कमी रहे मौजूद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा वर्ष 2023 में किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत अपराह्न में कार्यालय स्थल, विधिक सेवा सदन के प्रांगण में जरूरतमंद तथा दिव्यांग लोगों को चिह्नित कर जिला प्रशासन, सामाजिक सुरक्षा कोषाग, बक्सर की सहायता से कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, बक्सर अरुण कुमार झा एवं अवर न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवेश कुमार द्वारा चिह्नित लोगों में कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जरूरत मंद व दिव्यांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल व वस्त्रों का वितरण किया गया. 

इस दौरान कार्यालय में कार्यरत पारा विधिक स्वयंसेवक सुंदरम कुमार की सहायता से चिह्नित किए गए बक्सर प्रखंड के पंचायतो के ऐसे तीस लोगो को जो खुले आसमान के नीचे तम्बू लगाकर बंजारा का जिंदगी गुजर बसर करने वाले दर्जन लोगों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम में सहयोग करवाया गया. लाभुक लोगों ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम के लिए माननीय न्यायाधीश को ढेरों आशीर्वाद व दुहाई दी. 

मौक़े पर  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में विधिक स्वयंसेवको माध्यम से चिह्नित जरूरतमंद व्यक्तियों को इस तरह के कार्यक्रमों का लाभ देते हैं. पूर्व में भी इस तरह के कार्यक्रम जिला प्राधिकार द्वारा आयोजित किए जाते रहे हैं और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे.

कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय बक्सर के नाज़िर संतोष कुमार द्विवेदी, प्रभारी प्रशासन राजीव कुमार कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार, संजीव कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार रवानी, एल ए डी सी एस के मुख्य डिफेंस काउंसिल, विनय कुमार सिन्हा, उप प्रमुख डिफेंस काउंसिल, कुमार मानवेंद्र, संजय कुमार चौबे, सहायक विकास कुमार, आकाश कुमार आदि विधिक स्वयंसेवक अविनाश कुमार श्रीवास्तव, हरे राम यादव, अंजुम कुमार रावत, रिटेनर अधिवक्ता, शेषनाथ ठाकुर आदि मौजूद रहे.






Post a Comment

0 Comments