एनडीआरएफ ने विद्यार्थियों को सिखाई आपदा से निबटने की तकनीक ..

कार्यक्रम में NDRF-9 बटालियन के आशुतोष वर्मा द्वारा छात्रों को जागरूक करने के लिए  प्रयोगात्मक तौर पर बाढ़, भूकम्प, सर्पदंश, बिजली, रक्तचाप इत्यादि से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर रोचक ढंग से जानकारी दी गयी. 







- महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में आयोजित था एकदिवसीय कार्यक्रम
- रोचक ढंग से बच्चों को सिखाई गई बाढ़, भूकंप, सर्पदंश आदि में आपदा प्रबंधन की तकनीक

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राष्ट्रीय सेवा योजना( एन. एस. एस.) इकाई के समन्वयन डॉ. अवधेश प्रसाद एवमं इकाई-2 की संयोजक डॉ. छाया चौबे द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के तहत "आपदा प्रबंधन" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में NDRF-9 बटालियन के आशुतोष वर्मा द्वारा छात्रों को जागरूक करने के लिए  प्रयोगात्मक तौर पर बाढ़, भूकम्प, सर्पदंश, बिजली, रक्तचाप इत्यादि से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर रोचक ढंग से जानकारी दी गयी. 


इस कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य के तौर पर डॉ. यशवंत कुमार उपस्थित थे. वहीं अन्य शिक्षकों में डॉ. पंकज कुमार, डॉ. निशांत कुमार, डॉ.प्रियरंजन चौबे ,डॉ. अनुराग, डॉ. नवीन शंकर पाठक, डॉ. रास बिहारी शर्मा, डॉ. भरत चौबे, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. योगरषी राजपूत मौजूद थे. कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी के तौर पर कार्यक्रम का लाभ लिया.









Post a Comment

0 Comments