ठंड का बढ़ा प्रभाव तो सतर्क हुआ प्रशासन, 20 तक बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, कई स्थानों पर जले अलाव ..

आम जनजीवन तथा बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल के आदेशानुसार जिला के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग 08 तक शैक्षणिक गतिविधियों के संचालक पर दिनांक 20 जनवरी 2024 तक प्रतिबंध लगाया गया है.








- जिला पदाधिकारी ने दिया छुट्टियां बढ़ाने का आदेश
- शिक्षकों को अब भी नहीं मिली राहत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में बढ़ती हुई ठंड और कम तापमान का कहर जारी है. मंगलवार को दिन में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ऐसे में प्रशासन भी अब सतर्कता बरत रहा है. खराब मौसम के कारण आम जनजीवन तथा बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल के आदेशानुसार जिला के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग 08 तक शैक्षणिक गतिविधियों के संचालक पर दिनांक 20 जनवरी 2024 तक प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही नगर के 23 तथा जिले के कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. 

इसके साथ ही वर्ग 09 के ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक के पश्चात प्रतिबंधित रहेगी. मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा. 

सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक/शिक्षकोतर कर्मी विद्यालय में पूर्व के भाँति प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे एवं विद्यालयी तथा विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे. यह आदेश 20 जनवरी 2024 तक प्रभावी रहेगा.










Post a Comment

0 Comments