अपने पीछे वह पति, चार पुत्र पुत्रवधुओं, पुत्री-दामाद समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं. पत्रकार उमेश पांडेय उनके सबसे छोटे पुत्र थे. स्व राजलक्ष्मी देवी का पार्थिव शरीर मुक्तिधाम लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि पति सुरेंद्र पांडेय के द्वारा दी गई.
- हृदय घात से हो गया आकस्मिक निधन
- चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम में किया गया अंतिम संस्कार
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले में ईटीवी भारत न्यूज़ के जिला संवाददाता के रूप में कार्य कर रहे उमेश कुमार पांडेय को मातृशोक हुआ है. बीती रात तकरीबन 11:30 बजे हृदयघात से उनकी माता का आकस्मिक निधन हो गया. उनकी माता विजयलक्ष्मी देवी 78 वर्ष की थी. अपने पीछे वह पति, चार पुत्र पुत्रवधुओं, पुत्री-दामाद समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं. पत्रकार उमेश पांडेय उनके सबसे छोटे पुत्र थे. स्व विजयलक्ष्मी देवी का पार्थिव शरीर मुक्तिधाम लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि पति सुरेंद्र पांडेय के द्वारा दी गई.
इस दुखद समाचार के मिलते ही उनके जानने वालों के साथ-साथ पत्रकारों में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी. जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के साथ ही सदर विधायक प्रतिनिधि अमरनाथ पांडेय, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक दीपक कुमार, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी के साथ ही बक्सर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार जय मंगल पांडेय, कुंदन ओझा, अविनाश उपाध्याय, संजय उपाध्याय, बबलू उपाध्याय, प्रशांत कुमार, पुष्पेंद्र पांडेय, सुमंत सिंह, अशोक कुमार सिंह, पंकज कमल, विमल कुमार, मनोज कुमार सिंह, प्रतिमा भारद्वाज, विशंभर मिश्रा, सत्येंद्र चौबे, गिरीश कुमार, दिलीप कुमार, श्रीकांत दूबे, अरुण विक्रांत, अनिल ओझा, धर्मेंद्र पाठक, सत्येंद्र यादव, अरविंद तिवारी, गोल्डी वर्मा, मोहम्मद मोइन, रंजीत पांडेय, अरुण कुमार सिंह, विनोद सिंह, पुष्पराज पांडेय, राजकुमार ठाकुर, अमित उपाध्याय, सत्य प्रकाश पांडेय, अफगान खान, अजय राय, रवि मिश्रा, रामराज सिंह, मनीष मिश्रा, आशुतोष कुमार, आलोक कुमार, अनीष पाठक, दिनेश राय, गुलशन सिंह राजपूत, रोहित ओझा, बासुकी नाथ, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कोषाध्यक्ष चन्द्रकांत निराला समेत कई लोगों ने दुख जताया है.
0 Comments