गड़हा विकास मंच द्वारा आयोजित होने वाले स्व हरिशंकर राय स्मृति विशाल गड़हा महोत्सव संग सामूहिक विवाह उत्सव का पोस्टर आज गड़हा विकास मंच के भरौली स्थित कैम्प कार्यालय पर लांच किया गया.
- स्वर्गीय हरिशंकर राय की स्मृति में आयोजित होता है गड़हा महोत्सव
- प्रख्यात गायक सह गोपाल राय ने दी कार्यक्रम की जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास मंच द्वारा आयोजित होने वाले स्व हरिशंकर राय स्मृति विशाल गड़हा महोत्सव संग सामूहिक विवाह उत्सव का पोस्टर आज गड़हा विकास मंच के भरौली स्थित कैम्प कार्यालय पर लांच किया गया.
पोस्टर लांच करते हुए मशहूर अभिनेता एवं गायक गोपाल राय ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गड़हा विकास मंच गड़हा महोत्सव का आयोजन धूम धाम से कर रहा है, जिसमें कला जगत की तमाम मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी. कलाकारों में प्रमुख रूप से पवन सिंह ,भरत शर्मा, गोलू राजा, अनुपमा यादव, डिंपल सिंह, अवधेश मिश्रा, आलोक कुमार, देव सिंह, आस्था सिंह, शिवानी सिंह,उदय नारायण सिंह, अनुभा राय मनन पांडेय, अंजलि उर्वशी सहित अनेक भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे शिरकत करेंगे.
इस अवसर पर चंद्रमणि राय, गोपाल राय, रमेश यादव, सुशील राय, हरेराम राय, दर्शन तिवारी, गोलू राय, संतोष चौधरी, लाली तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
वीडियो :
0 Comments