खीरी पहुंची अक्षत कलश यात्रा, जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ गांव ..

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, गृह संपर्क महाअभियान द्वारा आयोजित अक्षत कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी सम्मिलित हुए. इस दौरान वातावरण जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा.







- राजपुर प्रखंड के खीरी गांव पहुंचा पूजित अक्षत
- ग्रामवासियों के बीच किया गया वितरण

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : श्री अयोध्या धाम में रामलला के चरणों मे समर्पित पूजित पवित्र अक्षत के वितरण हेतु अक्षत कलश यात्रा मंगलवार को राजपुर प्रखंड के खीरी पहुंची. श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, गृह संपर्क महाअभियान द्वारा आयोजित अक्षत कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी सम्मिलित हुए. इस दौरान वातावरण जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा.

यह यात्रा खीरी गांव निवासी अभिषेक चौबे के दरवाजे से प्रारंभ होते हुए संकट मोचन महावीर मंदिर, काली मंदिर, गढ़ देवी माता, बड़ा शिवाला ठाकुर जी का मंदिर, छोटा शिवाला तथा हर-घर अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुई.

इस यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला सेवा प्रमुख दीप नारायण राय, खंड कार्यवाह श्याम नारायण सिंह, सौरव राय, श्रीकांत पांडेय,  स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अभिषेक चौबे, विश्व हिंदू परिषद के कलेन्द्र त्रिगुण, सत्येंद्र चौबे, सुरेंद्र चौबे, श्री शंभू तिवारी, बजरंग दल के गणेश दूबे, बजरंग दल के कमलेश सेठ, मुखिया वीरेंद्र शाह, उप मुखिया आमोद त्रिगुण, अरविंद उपाध्याय, राजू चौबे अंबिका शाह, जयशंकर दूबे, राधे श्याम दूबे, घनश्याम चौबे, मुनेश्वर त्रिगुण, मनीष सिंह, शिवजी सेठ, सतीश चौबे अमृत आराध्या और  अनेक राम भक्त गाजे-बाजे के साथ सम्मिलित हुए.








Post a Comment

0 Comments