बताया कि बीती रात 12 बजे 4 डिग्री तापमान में सभी सदस्यों ने पूरे जोशो-खरोश के साथ लगभग 150 कंबल बांटे. 20 कंबल दरिया शहीद मज़ार पर, 50 कंबल नाथ बाबा मंदिर के समीप, 50 कम्बल चरित्रवन इलाके में 30 कंबल रेलवे स्टेशन पर बांटे गए.
- सामाजिक संस्था साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले चला अभियान
- 150 जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कंबल
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सामाजिक संस्था साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा अपने अभियान "पहल" के माध्यम से बीती रात नगर के प्रमुख चौक चौराहा पर कंबल वितरण अभियान चलाया गया, जिसके तहत 150 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया. कंबल पाकर सभी ने संस्था के निदेशक डॉ दिलशाद आलम का आभार व्यक्त किया.
जानकारी देते हुए डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि बीती रात 12 बजे 4 डिग्री तापमान में सभी सदस्यों ने पूरे जोशो-खरोश के साथ लगभग 150 कंबल बांटे. 20 कंबल दरिया शहीद मज़ार पर, 50 कंबल नाथ बाबा मंदिर के समीप, 50 कम्बल चरित्रवन इलाके में 30 कंबल रेलवे स्टेशन पर बांटे गए. छोटी उम्र में ही समाज सेवा का जज्बा लिए डॉ दिलशाद आलम के पुत्र जैन आलम ने भी जरूरतमंदों के बीच चले इस अभियान में शिरकत की. डॉ दिलशाद ने बताया कि इस महीने तकरीबन 500 कंबल वितरित किए जा चुके हैं. अगला और अंतिम पड़ाव ब्रह्मपुर है. मौके पर इम्तियाज अंसारी, नसीम ठाकुर, नासीर हुसैन सहित सभी सदस्यों की सहभागिता रही.
0 Comments