जिले के सात अंचलों के अंचलधिकारियों का हुआ तबादला ..

बांका जिले के चांदन अंचल से प्रशांत शांडिल्य को यहां की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही चक्की, ब्रह्मपुर सिमरी डुमरा ईटरी के साथ और चौसा के अंचल अधिकारियों का भी तबादला हो गया है उनके स्थान पर नए अंचल अधिकारी पदस्थापित हो रहे हैं.











- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा सूबे के 478 राजस्व अधिकारियों का हुआ तबादला
- नए पदाधिकारी किए गए सभी सात अंचलों में पदस्थापित

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जिले के अंचलों के राजस्व/अंचलाधिकारियों का तबादला कर दिया है. बक्सर की प्रभारी अंचलाधिकारी निधि ज्योत्सना को रोहतास के अकोढ़ी गोला भेजा गया है जबकि बांका जिले के चांदन अंचल से प्रशांत शांडिल्य को यहां की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही चक्की, ब्रह्मपुर सिमरी डुमरा ईटरी के साथ और चौसा के अंचल अधिकारियों का भी तबादला हो गया है उनके स्थान पर नए अंचल अधिकारी पदस्थापित हो रहे हैं.

इसके साथ ही चक्की अंचल में कौशल कुमार, ब्रह्मपुर में खुशबु खातून, सिमरी भगवती शंकर पांडेय, डुमरांव समन प्रकाश, इटाढ़ी संतोष कुमार प्रीतम, केसठ में अभिषेक गर्ग और चौसा में आरती कुमारी को पदस्थापित करते हुए उन्हें एक हफ्ते के अंदर योगदान देने का निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा दिया गया है.









Post a Comment

0 Comments