पॉवर ट्रांसमिशन का तार खींचने पर विवाद, समझौते के बाद मामला शांत ..

बताया कि चौसा क्षेत्र में कुल 58 किसानों से 281 डिसिमिल भूमि चाहिए थी. जिसमे संवेदक द्वारा अग्रिम 60 फीसद मुआवजे की राशि का भुगतान कर टॉवर गाड़ दिए गए थे. जबकि, नियमानुसार तार खींचे जाने के बाद 40 फीसद राशि का भुगतान करना है. 






- विवाद की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ विवाद स्थल पर पहुंचे एससडीओ व एसडीपीओ 
- समझौते के आधार पर सुलझा लिया गया मामला

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : चौसा में निर्माणधीन बक्सर विद्युत संयत्र परियोजना से उत्सर्जित विद्युत पॉवर ट्रांसमिशन हेतु टॉवर पर तार खींचने को लेकर मुआवजा की राशि को लेकर किसानों द्वारा विवाद खड़ा कर कार्य को बंद करा दिया. इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. जिसके बाद पहुंचे पदाधिकारियों समझौते के आधार पर मामले को शांत कराया गया. अब शुक्रवार को काम पुनः प्रारंभ किया जाएगा.

दरअसल, 1320 मेगावाट विद्युत संयत्र परियोजना का निर्माण अब अंतिम चरणों मे चल रहा है. बाकी बचे रेल कॉरिडोर निर्माण पर किसानों ने सहमति जता दी गई है. गुरुवार को उत्सर्जित विद्युत के लिए प्लांट में पावर ट्रांसमिशन के लिए टॉवर का निर्माण के साथ तार खींचा जा रहा था तभी दोपहर किसान पहुंचे व कमर्शियल दर से मुआवजे की भुगतान की मांग पर कार्य को बंद करा दिया. मामला बढ़ता देख प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ सदर अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, चौसा अंचलाधिकारी बृज बिहारी कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व मुफस्सिल, धनसोई, राजपुर, नगर व औधोगिक थाने के प्रभारियों के साथ पहुंचे और बातचीत के आधार पर मामले को सुलझा दिया गया.

टॉवर निर्माण करने वाले संवेदक ने बताया कि चौसा क्षेत्र में कुल 58 किसानों से 281 डिसिमिल भूमि चाहिए थी. जिसमे संवेदक द्वारा अग्रिम 60 फीसद मुआवजे की राशि का भुगतान कर टॉवर गाड़ दिए गए थे. जबकि, नियमानुसार तार खींचे जाने के बाद 40 फीसद राशि का भुगतान करना है. अब जबकि तार खींचा जाने लगे तो किसान कार्य रोक कामर्शियल मुआवजे का भुगतान की मांग करने लगे. हालांकि अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला सुलझा लिया गया.


कहते हैं अधिकारी :
मामले को समझौते के अंतर्गत सुलझा दिया गया है. संवेदक को नियमानुसार कानून के तहत किसानों को राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.
धीरेंद्र कुमार मिश्रा
सदर अनुमंडल पदाधिकारी










Post a Comment

0 Comments