फैज मेमोरियल प्रतियोगिता : धनबाद को पटखनी दे सेमीफाइनल में पहुंची बक्सर की टीम ..

बक्सर की तरफ से प्रकाश ने सर्वाधिक 48 रन तथा हृदयानंद ने 36 रन का योगदान दिया. इस प्रकार बक्सर ने एक तरफा मुकाबले में धनबाद को आसानी से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया.







- 18 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल
- फैज एकादश बक्सर ने धनबाद को 8 विकेट से पराजित किया 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : 18 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में फैज एकादश बक्सर ने धनबाद रेलवे को आठ विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया. मैच का शानदार आगाज बक्सर जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. इसमें जिसमें डॉ वी के सिंह, डॉ तनवीर फरीदी, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ शशि प्रकाश आदि थे. 

बक्सर के कप्तान पंकज वर्मा ने टॉस जीतकर पहले धनबाद को बैटिंग के लिए बुलाया. धनबाद रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 17.02 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 102 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें ऋषिकेश ने 21 आमिर ने 18 अभिषेक एवं राजेश ने 12 -12 रन तथा परवेज ने 10 रनों का स्कोर बनाया. शेष बल्लेबाज कुछ खास ना कर सके. बक्सर की तरफ से शाहबाज फरीदी ने 3 विकेट जबकि प्रियम, विकास और अंकित ने 2-2 विकेट तथा शमीम अंसारी ने 1 विकेट प्राप्त किया.

इसके जवाब में खेलते हुए फैज एकादश बक्सर की टीम ने 13.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया. बक्सर की तरफ से प्रकाश ने सर्वाधिक 48 रन तथा हृदयानंद ने 36 रन का योगदान दिया. इस प्रकार बक्सर ने एक तरफा मुकाबले में धनबाद को आसानी से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया.

मैच के दौरान रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण तिवारी, पूर्व सैनिक संघ के रामनाथ सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज पांडेय के साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों में नियामतुल्लाह फरीदी, संजय राय, दुर्गा वर्मा, फसीह आलम, पप्पू चौबे, सेठ छन्नू लाल, ओम जी यादव, राजेश यादव, पिंटू सिंघानिया, खालिद फरीदी, बबलू बल्ली, मनीष पासवान, मनोज पांडेय, रामनाथ पांडेय, रविंद्र कुमार, गणेश बरनवाल, भरत प्रसाद, दब्बू राय, मनोज कुमार गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे. मैच में अंपायर की भूमिका में सन्नी वर्मा एवं रवि कुमार सिंह, कॉमेंटेटर जितेंद्र प्रसाद एवं विक्की जायसवाल, स्कोरर गोपाल प्रसाद तथा आफताब आलम थे. सोमवार का मैच पूर्व-मध्य रेलवे दानापुर एवं मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा.










Post a Comment

0 Comments