बताया कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद से प्राप्त सूचनानुसार जिला परिषद अध्यक्षा के विरुद्ध 20 में से कुल 13 जिला परिषद सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन समर्पित किया गया है.
- 13 सदस्यों के द्वारा लाया गया है अध्यक्षा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव
- 25 जनवरी को शाम 4:00 बजे समाहरणालय सभा कक्ष में होगी प्रस्ताव पर चर्चा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध ले गए अविश्वास प्रस्ताव पर आगामी 25 जनवरी को चर्चा की जाएगी. इसके बाद जिला परिषद के अध्यक्षा विद्या भारती की कुर्सी के बचने अथवा जाने का भी काफी फैसला हो जाएगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद से प्राप्त सूचनानुसार जिला परिषद अध्यक्षा के विरुद्ध 20 में से कुल 13 जिला परिषद सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन समर्पित किया गया है.
इस आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के अनुमोदन उपरांत मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बक्सर के द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2024 को अपराह्न 04:00 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु समाहरणालय परिसर के सभाकक्ष में जिला परिषद बक्सर की विशेष बैठक हेतु जिला परिषद सदस्यों को सूचना दी गई है.
0 Comments