बिहारवासियों ने अयोध्या धाम में बनाया विश्व कीर्तिमान ..

बिहार के विभिन्न जिलों से यात्राएं अयोध्या धाम पहुँचने पर स्थानीय सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम में लोकप्रिय भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी. भगवान श्रीराम के भजनों से उन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.








- 14 लाख दीपों से बना भगवान श्रीराम, रामलला मंदिर
- उकेरी गई प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में बिहारवासियों ने अयोध्या धाम में  विश्व कीर्तिमान बनाया. 14 लाख दीयों से बना भगवान श्रीराम, रामलला मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर साकेत महाविद्यालय अयोध्या में उकेरी गई. कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर द्वारा किया गया था. कार्यक्रम संयोजक भागलपुर बिहार के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित चौबे थे. बिहार के दरभंगा से माँ जानकी के यहाँ से संदेश लेकर सांसद गोपाल जी ठाकुर, बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता हरि सहनी व कहलगांव से निकली रथ यात्रा के सारथी अर्जित चौबे व पवन यादव थे. जबकि बक्सर से भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी मौजूद थे.

विश्व कीर्तिमान के साक्षी बने अयोध्या वासी :

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने बताया कि अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की कृपा व संत महात्माओं के आशीर्वाद से साकेत महाविद्यालय में श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर द्वारा 14 लाख दीपों से भव्य भगवान श्रीराम का पराक्रमी स्वरूप, श्रीरामलला मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ छवि उकेरी गई, जो विश्व कीर्तिमान बना. मौके पर वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन के पदाधिकारियों ने सर्टिफिकेट प्रदान कर कलाकारों व न्यास के पदाधिकारियों की हौसला आफजाई  की. इस मौके पर उत्तरप्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु", खाद्य व रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा , सांसद गोपाल जी ठाकुर, बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता हरि सहनी , विधायक पवन यादव जी सहित बड़ी संख्या में साधु संत व महात्मा उपस्थित थे.

श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर व अयोध्या महोत्सव द्वारा साकेत महाविद्यालय अयोध्या धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया. बिहार के विभिन्न जिलों से यात्राएं अयोध्या धाम पहुँचने पर स्थानीय सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम में लोकप्रिय भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी. भगवान श्रीराम के भजनों से उन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बक्सर से पहुंची अभ्युदय यात्रा :

बक्सर से अभ्युदय यात्रा निकली. रामेश्वरनाथ मंदिर, अहिल्या स्थान, ब्रह्मेश्वरनाथ महादेव, नारद मुनि आश्रम, भार्गव मुनि आश्रम, उद्दालक ऋषि आश्रम, भगवान वामन आश्रम, महर्षि विश्वामित्र आश्रम, रामेश्वरनाथ मंदिर, रामरेखा घाट बक्सर की मिट्टी लेकर अयोध्या धाम पहुँचने पर स्थानीय लोगों द्वारा स्नेहिल स्वागत के लिए केंद्रीय श्री चौबे ने  आभार व्यक्त किया.

बिहार के इन जगहों से आई यात्रा : 

यात्रा के दौरान प्रमुख मंदिरों से एकत्रित मिट्टी व जल अयोध्या धाम के पुजारियों को सौंपा गया. आविर्भाव यात्रा कहलगांव भागलपुर बिहार से निकली, इसमें उत्तरायण गंगा जल एवं मृतिका वशिष्ठेश्वर धाम, श्रृंगी ऋषि तपस्थल, कहलगांव, 
गंगा जल एवं मृतिका बाबा बृधेश्वरनाथ, गंगा जल एवं मृतिका बाबा मानसकामना महादेव, चंपानगर, गंगा जल एवं मृतिका बाबा अजगैबीनाथ महादेव, सुल्तानगंज, अंग जनपद, भागलपुर, शामिल हैं. इसी तरह ऋषि श्रृंगी कुंड जल एवं मृतिका, जलप्पा मंदिर, लखीसराय, मंदार पर्वत क्षेत्र, काशी विश्वनाथ पापहरणी जल मृतिका एवं बाबा मधुसूदन जल बौंसी, बांका, विष्णुपद मंदिर गया जी तीर्थ क्षेत्र, फल्गु नदी जल एवं मृतिका, गया, चंडिका स्थान, गंगा जल एवं मृतिका, कष्टहरनी घाट, मुंगेर, बिहार की मिट्टी व जल शामिल हैं.

मिथिला क्षेत्र बिहार की यात्रा ने सीता माता मायका मिथिला से माँ जानकी का वस्त्र, आभूषण, श्रृंगार, मखाना लेकर पहुंची.
साथ ही चिरांद तीर्थ, सरयू, सोन एवं गंगा संगम का जल एवं मृतिका सारण, छपरा, बिहार की भी मिट्टी व जल एकत्रित कर अयोध्या धाम लाया गया.










Post a Comment

0 Comments