मोहम्मद खान तीन बार सारीमपुर गांव के जासो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रहे थे और शहर के सामाजिक गतिविधियों से जुड़े थे. लंबी बीमारी के बाद उन्हे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली.
- लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
- राजद के सशक्त नेता थे फ़ारुख खान "जख्मी"
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के सारीमपुर निवासी प्रख्यात समाजसेवी फारुख खान 'जख्मी' का देर शाम निधन हो गया है.
मोहम्मद खान तीन बार सारीमपुर गांव के जासो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रहे थे और शहर के सामाजिक गतिविधियों से जुड़े थे. लंबी बीमारी के बाद उन्हे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली.
निधन की खबर सुनते ही सम्पूर्ण सारीमपुर गांव सहित नगर में शोक की लहर दौड़ गई. सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, बक्सर नगर मुख्य पार्षद कमरुन निशा फरीदी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी सहित कई गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है और उनके सामाजिक सरोकारों एवं कार्यों को याद किया है. स्व खान नगर की राजनीति में राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े थे और शहर में राजद के सशक्त नेता थे.
स्व खान 75 वर्ष के थे और अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये है. उनके पुत्र इबरार खान ने बताया कि अंतिम संस्कार आज निजी कब्रिस्तान में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्व खान सारिमपुर गांव के गरीब-गुरबों के आवाज थे और गांव के हर संकट में हर परिवार को सहयोग करते थे.
0 Comments