रघुनाथपुर और डुमरांव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आगामी 21 जनवरी से दो गाड़ियों के ठहराव की मिलने जा रहा है. रेल यात्री कल्याण समिति के सुधीर कुमार सिंह ने इसके लिए रेलवे का आभार जताया है.
- रेल यात्री कल्याण समिति ने जताई खुशी
- 21 जनवरी से दोनों रेलवे स्टेशनों पर रुकने लगेंगी ट्रेनें
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पूर्व-मध्य रेलवे के रघुनाथपुर और डुमरांव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आगामी 21 जनवरी से दो गाड़ियों के ठहराव की मिलने जा रहा है. रेल यात्री कल्याण समिति के सुधीर कुमार सिंह ने इसके लिए रेलवे का आभार जताया है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 15125/26 वाराणसी-पटना-वाराणसी जनशताब्दी एक्सप्रेस का डुमरांव स्टेशन तथा 20801/02 इसलामपुर-नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का रघुनाथपुर स्टेशन पर ठहराव होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि 21 जनवरी से डुमरांव स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15125 डाउन बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 09:06 बजे पहुंचेगी और 09:08 बजे खुलेगी तथा गाड़ी संख्या 15126 अप पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस शाम 06:29 बजे पहुंचेगी तथा 06:31 बजे प्रस्थान करेगी.
इसी तरह दिनांक 21.01.2024 से रघुनाथपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20801 अप इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस शाम 06.: 55 बजे पहुंच कर 06:57 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 20802 डाउन नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस 11:02 बजे पहुंचेगी और 11:04 बजेआगे के लिए प्रस्थान करेगी.
0 Comments