प्रथम पुण्यतिथि पर याद आए भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी, सांसद अश्विनी चौबे ने कहा - "हमेशा खलेगी कर्मठ कार्यकर्ता की कमी .."

कहा कि स्वर्गीय चतुर्वेदी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे. उनके आकस्मिक निधन से पार्टी को क्षति पहुंची है. उनकी कमी हमेशा खलेगी.








- परशुराम चतुर्वेदी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
- भाजपा के साथी कार्यकर्ताओं ने किया व्यक्तित्व तथा कृतित्व को नमन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे मंगलवार को किला मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी स्वर्गीय परशुराम चतुर्वेदी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चतुर्वेदी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे. उनके आकस्मिक निधन से पार्टी को क्षति पहुंची है. उनकी कमी हमेशा खलेगी.

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय परशुराम चतुर्वेदी को याद किया. उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर सभी ने प्रकाश डाला. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि स्वर्गीय परशुराम चतुर्वेदी सरल, सहज  व्यक्ति थे. उन्होंने पार्टी को मजबूती प्रदान की. कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भोला सिंह भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्षा कंचन देवी, वरिष्ठ नेता भरत प्रधान, महिला नेत्री पूनम रविदास, किरण जायसवाल, सांसद मीडिया प्रतिनिधि नितिन मुकेश समेत कई लोग मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments