जिले के कई संस्थानों में शान से लहराया तिरंगा, सामाजिक कार्यकर्ता ने शहीदों की प्रतिमाओं को सजाया ..

सोहनी पट्टी निवासी समाजसेवी निवासी गणेश शर्मा के द्वारा शहीद भगत सिंह व वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को सफाई कर माल्यार्पण किया गया. उनके साथ पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह भी मौजूद रहे.

 












- जिले के अलग-अलग स्थानों में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- मौजूद रहे अलग-अलग संस्थाओं के तमाम लोग

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के अलग-अलग संस्थानों में झंडा तोलन का आयोजन किया गया. जबकि सोहनी पट्टी निवासी समाजसेवी निवासी गणेश शर्मा के द्वारा शहीद भगत सिंह व वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को सफाई कर माल्यार्पण किया गया. उनके साथ पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह भी मौजूद रहे. रेडक्रॉस सोसायटी के चेयर मैन सुरेश अग्रवाल के द्वारा झंडातोलन किया गया. मौके पर सेकेरेट्री डॉ श्रवण कुमार तिवारी, वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी, ट्रेजरर दीपक अग्रवाल, मनोज राय, ओम जी यादव, सुमित मानसिंहका, नंदू पांडेय, डॉ महेंद्र प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद ,दौलत चंद गुप्ता, नियामतुल्लाह फरीदी, इफ्तिखार अहमद ,ऋषिकेश त्रिपाठी, अमित सिंह, डॉ शशांक शेखर, नगर परिषद की नगर परिषद अध्यक्षा कमरून निशा, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम, बबन सिंह, सतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.

ठठेरी बाजार के समीप राष्ट्रवादी चौक पर झंडोतोलन किया गया. चौक के सम्मानित लोगो के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा  और जिला के कार्यकारी अध्यक्ष अजय गुप्ता, नगर अध्यक्ष मुन्ना वर्मा, जिला महा सचिव मिठाई लाल, जिला सचिव धन्नू मिस्त्री, कन्हैया जी, पुरुषोत्तम कुमार, लालजी, समाजसेवी हामिद मौजूद रहे. 

भावी पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी लालबाबू यादव ने बसुधर पंचायत में झंडातोलन किया गया.

मध्य विद्यालय तियरा के प्रांगण में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक वेदानंद गिरी के द्वारा झंडातोलन संपन्न हुआ. विद्यालय के  बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई. इस अवसर पर अपने भाषण में उन्होंने बच्चों को देश प्रेम का महत्व समझाया. साथ ही जीवन में बड़ो का आदर, अपने माता पिता का सम्मान, अपने वातावण की सफाई का महत्व समझाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.


विद्यालय के अन्य शिक्षकों में विपिन बिहारी श्रीवास्तव, परमानंद सिंह, सनोज कुमार, सुधा कुमारी, मनोरमा कुमारी, सुनीता शर्मा, मुन्नी कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे.









Post a Comment

0 Comments