अधिवक्ता का निधन, व्यवहार न्यायालय में "नो वर्क" की घोषणा ..

लहर दौड़ गई. अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि दिवंगत आत्मा के सम्मान में अधिवक्तागण न्यायिक कार्यो से अपने को विरत रखेंगे.










- सिविल लाइंस मोहल्ले के अधिवक्ता का ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ निधन
- अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय ने दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता स्नेह प्रकाश चतुर्वेदी, उम्र करीब 55 वर्ष का देर रात तकरीबन ढाई बजे ब्रेन हैमरेज के कारण निधन हो गया है. दिवंगत आत्मा के सम्मान में अधिवक्ता संघ के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने के साथ ही न्यायालय में नो वर्क की घोषणा की गई है.

स्व चतुर्वेदी सिविल लाइंस बक्सर के निवासी थे. वह वर्ष 1995 से इस पेशे से जुड़े हुए थे. अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन की सूचना मिलते ही साथी अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि दिवंगत आत्मा के सम्मान में  अधिवक्तागण सोमवार को स्वयं को न्यायिक कार्यो से अपने को विरत रखेंगे.
















Post a Comment

0 Comments