कैमूर सड़क हादसे में सभी मृतकों की हुई पहचान, परिजनों से मिले अश्विनी चौबे ..

तुरंत सभी कार्यक्रम छोड़ वह भभुआ के सदर अस्पताल पहुंचे, जहां परिजाओं से मिले और उन्हें सांत्वना दी साथ हीं जिला प्रशासन को सभी मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने का निर्देश भी दिया.









- कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली में हुई थी घटना
- केंद्रीय मंत्री ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने का दिया निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : कैमूर में हुए सड़क हादसे में मृत सभी 9 लोगों की पहचान हो गई है. उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर केंद्रीय मंत्री सांसद अश्विनी कुमार चौबे पहुंचे. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गावती प्रखंड में बने रेल ओवर ब्रिज का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करने वाले हैं, उस स्थल का निरीक्षण कर रामगढ़ में मांगलिक कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे थे तभी डीएम कैमूर ने मंत्री को घटना से अवगत कराया. जिसके बाद तुरंत सभी कार्यक्रम छोड़ वह भभुआ के सदर अस्पताल पहुंचे, जहां परिजाओं से मिले और उन्हें सांत्वना दी साथ हीं जिला प्रशासन को सभी मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने का निर्देश भी दिया.

ये हैं मृतकों के नाम

(1)सिमरण श्रीवास्तव पिता रामबहादुर श्रीवात्सव निवासी 21/171खानदेवपुर न्यू बस्ती काशीगांव कानपुर नगर यूपी

(2)आंचल पिता शिव कुमार तिवारी निवासी हनुमाननगर चैम्बूर तिलक नगर मुंबई महाराष्ट्र

(3)प्रकाश राम पिता सुभाष राम निवासी कम्हरिया मुफस्सिल बक्सर

(4)दधिबल सिंह पिता स्व.हरदेव सिंह निवासी देवकली मोहनिया कैमूर

(5)विमल कुमार पाण्डेय, पिता विजय शंकर पाण्डेय निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर

(6)अनु पाण्डेय पिता धनन्जय पाण्डेय निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर

(7)शशि पाण्डेय पिता स्व.जमुना पाण्डेय
निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर

(8)सत्यप्रकाश मिश्रा पिता चंद्रदेव मिश्रा निवासी पिथनी इटाढ़ी बक्सर 

(9)बागिस पाण्डेय पिता रामधनी पाण्डेय निवासी घेयूरिया बक्सर










Post a Comment

0 Comments