वीडियो : डीएम-एसपी ने दो घंटे तक खंगाला जेल का कोना-कोना ..

उनके साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद था. अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय कारा के कोने-कोने की तलाशी ली गई तथा लगभग सभी वार्डों को खंगाला गया. हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.









- भारी संख्या में पुलिस बल तथा कारा के कमी रहे मौजूद
- जिला पदाधिकारी ने कहा/ नियमित रूप से होता है निरीक्षण

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल तथा आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा बक्सर केंद्रीय कारक का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण सुबह सात से नौ बजे तक चला. उनके साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद था. अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय कारा के कोने-कोने की तलाशी ली गई तथा लगभग सभी वार्डों को खंगाला गया. हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय कारा का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता रहता है. इसी क्रम में आज निरीक्षण किया गया. सभी वार्डों की तलाशी ली गई लेकिन कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.

निरीक्षण के दौरान कारा अधीक्षक राजीव कुमार, उपाधीक्षक त्रिभुवन सिंह समेत तमाम कार्यक्रम एवं कारा पुलिस बल भी मौजूद था.

वीडियो : 

















Post a Comment

0 Comments