तनिष्क स्टोर में हीरे के गहनों पर भारी छूट, मौका सीमित समय के लिए ..

डायमंड के टोटल वैल्यू पर 20% तक की छूट मिल रही है. यह ऑफर अगले 5 दिनों तक ही बचा हुआ है, जिसमें हीरे के किसी भी गहने की खरीद पर बहुत ही बेहतर डिस्काउंट मिलेगा.










- नगर के ज्योति प्रकाश चौक के समय खोला गया है तनिष्क स्टोर
- हीरे के कुल खरीद मूल्य पर मिलेगा 20% तक छूट का लाभ

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप खोले गए तनिष्क शोरूम में 11 जनवरी से ही फेस्टिवल ऑफ डायमंड ऑफर चल रहा है. जिसमें डायमंड के टोटल वैल्यू पर 20% तक की छूट मिल रही है. यह ऑफर अगले 5 दिनों तक ही बचा हुआ है, जिसमें हीरे के किसी भी गहने की खरीद पर बहुत ही बेहतर डिस्काउंट मिलेगा.

स्टोर मैनेजर ने बताया कि इराक खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों को इससे बेहतर डिस्काउंट दोबारा नहीं मिलेगा. ऐसे में इस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. उन्होंने सभी ग्राहकों से यह अपील की है कि वह ज्योति प्रकाश चौक के समीप स्थित तनिष्क स्टोर में अवश्य पहुंचे. इसके साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सुझाव के लिए मोबाइल फोन संख्या 9262993481 पर संपर्क किया जा सकता है.










Post a Comment

0 Comments