वीडियो : हत्या के प्रयास मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार ..

युवक के साथ मारपीट करने के मामले में हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई इसके बाद विराट नगर मोहल्ले के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.










- नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा मोहल्ले का निवासी है घायल युवक
- हत्या के प्रयास मामले में दर्ज हुई है प्राथमिकी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा मोहल्ले के निवासी कुर्बान अंसारी नामक युवक के साथ मारपीट करने के मामले में हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई इसके बाद विराट नगर मोहल्ले के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि कोइरपुरवा निवासी कुर्बान अंसारी नामक युवक विराट नगर मोहल्ले में सरस्वती पूजा के दौरान घूमने के लिए गया हुआ था. इसी क्रम में पहले के विवाद में स्थानीय निवासी राम केदार सिंह के दो पुत्रों रविंद्र कुशवाहा और रोहित कुशवाहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि कानून को हाथ में लेने वाले को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments