मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार युवक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया. जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही है.
- गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए भेजा जेल
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने दी जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के साहोपारा गांव से एक युवक के अपहरण करने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में उद्वेदन करते हुए जहां युवक को बरामद कर लिया वहीं मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार युवक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया. जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही है.
जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि पैसों के पुराने लेनदेन के मामले में औद्योगिक थाना क्षेत्र के साहोपारा गांव निवासी जयप्रकाश कुमार नामक युवक का अपहरण कर लिया गया था, जिसमें आदित्य कुमार तथा उनके दो-तीन अन्य साथी अभियुक्त बनाए गए थे. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेजा जा रहा है. अन्य अभियुक्त फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
वीडियो :
0 Comments