वीडियो : डीएम के साथ बीडीओ ने जनहित में दिया खून, कई रक्तवीर भी आएं सामने ..

बताया कि रक्तदान महादान है रक्त की उपलब्धता कृत्रिम तौर पर नहीं कराई जा सकती. ऐसे में रक्तदान करके ही इसकी पूर्ति होती है एक यूनिट खून देने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है.









- स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित किया गया था रक्तदान शिविर
- जिलाधिकारी तथा रेडक्रॉस सचिव ने बताया रक्तदान का महत्व

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बक्सर के सहयोग से समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्त का महादान किया. डीएम ने कहा कि रक्तदान महादान है और नियमित अंतराल पर लोगों को रक्तदान करते रहना चाहिए. ऐसा कर जहां वह लोगों की जान बचा सकते हैं वहीं दूसरी तरफ स्वयं भी स्वस्थ रह सकते हैं. 


रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि रक्तदान महादान है. रक्त की उपलब्धता कृत्रिम तौर पर नहीं कराई जा सकती ऐसे में रक्तदान करके ही इसकी पूर्ति होती है एक यूनिट खून देने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है.

रक्तदान करने वाले लोगों में डीएम अंशुल अग्रवाल के साथ साथ सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्र, धर्मवीर कुमार सिन्हा, रवि शंकर शर्मा, प्रियेश, रितेश कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, रोहित कुमार मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा, विष्णु शर्मा, दीपक कुमार, उज्जवल कुमार एवं कुमार गौरव श्रीवास्तव शामिल रहे.

रक्त दान शिविर में उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा, रेड क्रॉस चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ तिवारी, दीपक अग्रवाल, बिहार सरकार के द्वारा सम्मानित रक्तवीर प्रियेश कुमार उनकी टीम एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

तत्पश्चात जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक. करने हेतु समाहरणालय परिसर स्थित पार्क में आईसीडीएस कार्यालय बक्सर के तत्वाधान में रंगोली के माध्यम से बक्सर जिले का मानचित्र दिखाया गया एवं मतदान करेगा बक्सर स्लोगन के साथ साथ मतदाताओं को जागरूक किया गया. इसका भी अवलोकन डीएम ने किया.

वीडियो : 









Post a Comment

0 Comments