यात्रियों के मोबाइल फोन चुराने वाले गैंग के तीन सदस्य रंगे हाथ गिरफ्तार ..

उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से विभिन्न ट्रेनों से यात्रियों के चुराये गए मोबाइल फोन बरामद किए गए. युवकों को गिरफ्तार किया गया और फिर उनके विरुद्ध जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.











- रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने स्टेशन परिसर के समीप से किया गिरफ्तार
- अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा किया जीआरपी के हवाले

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत बक्सर में तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर निकलते हुए देखकर रोका गया और उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से विभिन्न ट्रेनों से यात्रियों के चुराये गए मोबाइल फोन बरामद किए गए. युवकों को गिरफ्तार किया गया और फिर उनके विरुद्ध जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान इटाढ़ी गांव निवासी राजू कुमार और विकास कुमार तथा रघुनाथपुर गांव निवासी छोटू मंसूरी के रूप में हुई है. तीनों ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने तीन मोबाइल फोन अलग-अलग ट्रेनों से चुराए थे. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है












Post a Comment

0 Comments