परशुराम जन्मोत्सव पर निकाली जाएगी शोभायात्रा ..

प्रारंभिक तौर पर यह तय हुआ कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर बाइक एवं पैदल शोभायात्रा सह नगर भ्रमण रामलीला मंच किला मैदान से प्रारंभ होगी. शोभायात्रा रामरेखा घाट स्पर्श करते हुए मुनीम चौक,यमुना चौक, ठठेरी बाजार, सत्यदेवगंज होते हुए पुनः किला मैदान रामलीला मंच के पास विश्राम करेगी. 








-सनातन सेवा संस्थान के बैनर तले निकाली जाएगी शोभायात्रा
-सर्वसम्मति से कार्यक्रम के अध्यक्ष चुने गए प्रकाश पांडेय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सनातन सेवा संस्थान द्वारा 10 मई को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. कार्यक्रम के निर्धारण के लिए होटल एमजी रेजीडेंसी में समस्त सनातनियों ने बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से व्यवसायी सह समाजसेवी प्रकाश पाण्डेय को कार्यक्रम का अध्यक्ष चुना गया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार किया गया. प्रारंभिक तौर पर यह तय हुआ कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर बाइक एवं पैदल शोभायात्रा सह नगर भ्रमण रामलीला मंच किला मैदान से प्रारंभ होगी. शोभायात्रा रामरेखा घाट स्पर्श करते हुए मुनीम चौक,यमुना चौक, ठठेरी बाजार, सत्यदेवगंज होते हुए पुनः किला मैदान रामलीला मंच के पास विश्राम करेगी. यहां पर यात्रा का समापन होगा.

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रामलीला मंच पर ही श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाएगा. इससे पहले रविवार 28 अप्रैल को भी एक बैठक का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के बैठक में उपेन्द्रनाथ पाण्डेय, राजेश चौरसिया, इंद्रजीत चौबे, प्रकाश पाण्डेय, राघव कुमार पाण्डेय, कृष्णदेव सिंह, पंकज उपाध्याय, राजेश कुमार, रितेश रंजन उपाध्याय, प्रह्लाद मिश्रा, मुकुंद सनातन, अरुण उपाध्याय,  पप्पू पाण्डेय, संतोष उपाध्याय, ओमप्रकाश ओझा, सरोज तिवारी, बसंत चौबे, तपेश्वरनाथ चौबे इत्यादि लोग शामिल थे.










Post a Comment

0 Comments