दाेपहर करीब ढाई बजे पाेखरे में स्नान करने गया था. स्नान करने के दाैरान निरंजन गहरे पानी में डूब गया. निरंजन के साथ आए दाेस्ताें ने शोर मचाया ताे आसपास के लाेग माैके पर पहुंच गए.
- स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबा
- घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने शुरु की तलाश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर में ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में स्नान करने गया एक किशोर डूब गया. स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बावजूद उसे ढूंढा नहीं जा सका. स्थानीय गोताखोरों तथा नागरिकों की मदद से किशोर को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. देर रात तक किशोर का कुछ पता नहीं चल सका है.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर के यादव टाेला के मनाेज यादव का 13 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार अपने चार दाेस्ताें के साथ शुक्रवार की दाेपहर करीब ढाई बजे पाेखरे में स्नान करने गया था. स्नान करने के दाैरान निरंजन गहरे पानी में डूब गया. निरंजन के साथ आए दाेस्ताें ने शोर मचाया ताे आसपास के लाेग माैके पर पहुंच गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर पहुंच कर किशोर को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई जा रही है.
0 Comments