कल से होगा नामांकन, प्रत्याशी समेत पांच लोगों को पहुंचने की अनुमति, 17 मई तक हो सकेगी नाम वापसी ..

जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने संदर्भ में बैठक कर सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. 

 








-कल से ही प्रभावी होगी निर्वाचन की अधिसूचना
-1 जून को मतदान और 4 जून को संपन्न हो जाएगी मतगणना

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बक्सर-33 लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है इसके लिए नामांकन मंगलवार 7 में से प्रारंभ हो रहा है. निर्वाचन की अधिसूचना सात मई से लग जाएगी. प्रत्याशी 14 मई तक नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. इच्छुक प्रत्याशी 17 मई को नाम वापस ले सकेंगे. मतदान एक जून को होगा और मतगणना चार जून को सम्पन्न हो जाएगी. नामांकन स्थल पर प्रत्याशी समेत पांच लोगों को ही जाने की अनुमति रहेगी. 


जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने संदर्भ में बैठक कर सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 07.05.2024 से दिनांक 14.05.2024 तक (दिनांक 11.05.2024 एवं दिनांक 12.05.2024 को छोडकर) पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जायेगा.






Post a Comment

0 Comments