बेजुबान पशु- पक्षियों का सहारा बने अजय

वह "पक्षी मित्र अभियान" के तहत अपने घर के छत के अलावे विभिन्न जगहों परिंदो के लिए मिट्टी के कटोरा में दाना और पानी रख मिशाल पेश कर रहे हैं. साथ ही ऐसा करने के लिए अन्य लोगो को भी प्रेरित कर रहे हैं.








-स्वयं दे रहे दाना-पानी, लोगों को भी कर रहे जागरूक
-कहा : पशु पक्षी प्रकृति का श्रृंगार, इन्हें बचाना जरूरी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गर्मी का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. इस गर्मी से सिर्फ़ इंसान ही नहीं, बल्कि पशु और पक्षी भी परेशान हैं. हर साल गर्मी के मौसम में न जाने कितने पक्षी प्यास और लू लगने से अपना जान गंवा बैठते हैं. ऐसे मे युवा अजय राय मानवता का परिचय देते हुए बेजुबान पशु- पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था मे जुट पड़े हैं. वह "पक्षी मित्र अभियान" के तहत अपने घर के छत के अलावे विभिन्न जगहों परिंदो के लिए मिट्टी के कटोरा में दाना और पानी रख मिशाल पेश कर रहे हैं. साथ ही ऐसा करने के लिए अन्य लोगो को भी प्रेरित कर रहे हैं.

अजय राय का कहना है कि बेजुबान पशु- पक्षियों की प्यास को बुझाने के लिए सभी को अपने- अपने स्तर से पहल करने की जरूरत है. इनके बिना हमारे जीवन का कोई अस्तित्व नही है. पशु- पक्षी प्रकृति का श्रृंगार होते हैं इन्हे बचाना बहुत जरूरी है.






Post a Comment

0 Comments